टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत स्थित मटियारी हाट में सोमवार की रात किराना दुकान में चोरी की घटना होने से लोगों में भय का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मटियारी हाट में मुन्ना कुमार साह की किराना दुकान में सिंध मारी कर अज्ञात चोरों ने हजारों की समान उड़ा ले गया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है।
उन्होंने बताया मंगलवार की सुबह उन्हें स्थानीय लोगों से पता चला कि उनके दुकान में चोरी हुई है। जब वे अपने दुकान पर पहुंचा तो देखा कि चोरों ने दुकान के पिछले दीवार की ईंटों को हटा दिया है और वहां से दुकान में प्रवेश कर नगदी समेत दुकान से सामान को गायब कर दिया है। उन्होंने बताया चोरी गयी समान लगभग 1 लाख था।
उन्होंने बताया कि मटियारी हाट में चौकीदार की ड्यूटी रात जगा के लिए है,इसके बाबजूद चोरी की घटना हो रही है।टेढ़ागाछ पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में विफल हो रही है।स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस अधीक्षक से चोरी की घटनाओं का उद्भेदन करने की गुहार लगाई है।पीड़ित दुकानदार मुन्ना कुमार साह ने बताया चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है।