बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगामा वार्ड नं 06 स्थित एक फंदे से लटका हुआ एक 28 वर्षीय महिला का शव मिलने की सूचना मिलते ही तुरंत बहादुरगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजकर अग्रतर कार्रवाही में जुट गई है। जहां मृतका की पहचान रूमी परवीन उम्र 28 वर्ष पति दिलशाद आलम बंगामा वार्ड नं 06 निवासी के रूप में हुई है।
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष बहादुरगंज निशकांत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। वहीं उन्होंने बताया कि मृतका की शादी विगत 10 वर्ष पूर्व दिलशाद आलम के साथ हुई थी। जहां दिलशाद आलम से मृतिका को तीन बच्चे भी हैं। वह घटना के बाद से ही मृतका के पति एवं उसके परिजन घटनास्थल से फरार है। पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच एवं पूछताछ की जा रही है जल्द ही मामले का उद्वेदन कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया की रविवार के दिन मृतका अपने कमरे में ही सोयी हुई थी एवं उसके तीनों बच्चे आँगन में खेल रहे थे। अचानक बच्चों के द्वारा कमरे में उसकी माँ का शव लटकता देख उनकी चीख पुकार को सुन ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी बहादुरगंज थाना एवं परिजनों को दिया।
विश्वसनीय सूत्रों की माने तो मृतका एवं उसके पति के बीच आए दिन छोटी-मोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था। जहां पारिवारिक कलह से तंग आकर मृतका के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।