टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हाटगाँव पंचायत स्थित गोरिया धार में पुल निर्माण का कार्य शुरू है।जिसमें स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माणकार्य में अनियमितता का आरोप लगाया है।ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत टेढ़ागाछ से बैरिया को जोड़ने वाली सड़क में हाटगांव पंचायत स्थित गोरिया नदी पर आरसीसी पुल ढलाई का कार्य रविवार सुबह लगभग 6:00 बजे से शुरू हुआ।
लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इतने महत्वपूर्ण कार्य के दौरान संबंधित विभाग के एसडीओ और कनीय अभियंता मौके से नदारद रहे ।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि कार्यपालक अभियंता व अन्य अधिकारी की अनुपस्थिति में कार्यस्थल पर मानकों को ताक पर रखकर ढलाई कार्य किया जा रहा है। जिससे निर्माण कार्य को लेकर गुणवत्ता पर सवाल उठना लाजमी है। ग्रामीणों का मानना है कि इस प्रकार की लापरवाही बड़े पैमाने पर सरकारी योजना की राशि का दुरुपयोग है।
संवेदक एवं कार्यपालक अभियंता की मिलीभगत से बंदरबांट की तैयारी का संकेत है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता को लेकर भी लोगों में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधि केवल चुनाव के समय में सक्रिय रहते हैं, लेकिन विकास कार्यों की निगरानी और जनहित से जुड़े मुद्दों में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी से निर्माणाधीन पुल का भौतिक सत्यापन कराने की मांग की है।वही विभाग के वरीय अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका।