अररिया:बारिश से जलजमाव,ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बारिश के बाद सड़क पर जलजमाव ।नाराज ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमिता का लगाया आरोप ।सड़क जामकर किया प्रदर्शन

रिपोर्ट :अरुण कुमार

गुरुवार को हुई तेज बारिश के बाद सड़क निर्माण की पोल खुल गई है। मालूम हो को फारबिसगंज से अम्हारा जाने वाली सड़क पर जलजमाव हो गया है जिससे नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर जोरदार प्रदर्शन किया । अम्हारा चौक पर दर्जनों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण से पहले दोनों तरफ नाला का निर्माण किया जाना था।

लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण नाले का निर्माण नहीं हुआ साथ ही सड़क का वाटर लेवल भी नहीं किया गया जिस कारण आज जल जमाव हो गया है और न सिर्फ सड़क पर बल्कि दुकानों में भी पानी घुस गया है। ग्रामीणों ने कहा कि आज एक ई रिक्शा भी पलट गया और आए दिन इस तरह की घटना होते रहती है।ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए जल निकासी की व्यवस्था किए जाने की मांग की है।

[the_ad id="71031"]

अररिया:बारिश से जलजमाव,ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!