मौधो फीडर से चार दिनों तक चार घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित।
कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के मौधो फीडर से चार दिनों तक चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संदर्भ में मौधो सेक्सन के जूनियर इंजीनियर मिथुन कुमार ने बताया कि आगामी नौ अप्रैल से 12 अप्रैल तक सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक स्पाइक अर्थिंग एवं पेड़ के टहनियों की छंटाई के लिए 33 केवी मौधो फीडर से प्रवाह होने वाली विद्युत उर्जा आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि इससे बारिश के मौसम में बिजली के उपकरणों को वज्रपात से होने वाले नुकसान बचाव होगा। विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में उपभोक्ताओं को धैर्य बनाए रखने का जूनियर इंजीनियर मिथुन कुमार ने आह्वान किया है।
Post Views: 563