मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वागत में कटहल डांगी गांव सजधज कर तैयार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ठाकुरगंज के लोगों में जगी हैं उम्मीदें खुलेगा विकास का खजाना


मुर्तुजा आलम/ठाकुरगंज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति संवाद यात्रा के मद्देनजर आज मंगलवार को प्रखण्ड अंतर्गत पटेशरी पंचायत के कटहल डांगी गॉव आ रहे है जिसे लेकर उक्त गॉव का कायाकल्प हो चुका है । हर घर बिजली से लेकर नल का जल सहित आवागमन हेतु सड़क बनकर तैयार है जिसे लेकर गॉव वालो में खुशी की लहर व्याप्त है ।जिस कार्य के लिए लोग वर्षो से तरस रहे थे वही लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तत्काल मिली विकास की सौगात से खुश नजर आ रहे है , इस संदर्भ में बताते चले कि तालाब से लेकर वृक्षारोपण , विद्यालय भवन का कायाकल्प , चार दिवारी , कर्बला मैदान का सोन्द्रीयकरण से लेकर आयुष्मान कार्ड , बंदोबस्त पर्चा आदि का लाभ स्थानीय ग्रामीणों को मिल चुका है ।

आज सरकार के यहाँ पहुचने की आश लिए सीमांचल के प्रखण्ड वासियों को बाईपास सड़क से लेकर महानंदा नदी पर पुल निर्माण , रेल गेट ठाकुर गंज में ओवरब्रिज सहित अनुमंडल का दर्जा का मांग वर्षो पुराना है उक्त मांगो को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा लगातार मांग किया जा रहा है जो अबतक अधूरा ही पड़ा है । मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लोगो मे उत्साह की लहर व्याप्त है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सूबे के मुखिया जनसमस्याओं से जुड़ी उक्त मांगो पर विचार कर सीमांचल वासियों को उक्त योजनाएं की सौगात देकर विकास का एक नया अध्याय लिखेंगे ।

अब देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि सीमांचल वासियों को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए साल में योजनाओं की सौगात देंगे या फिर से एकबार निराशा ही हाथ लगेगी । वहीं आम नागरिकों का कहना हैं की सुबे के मुखिया का इसी तरह प्रत्येक वर्ष जिला में आगमन हो ओर सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायतों का दौरा करें ताकी इसी तरह विकास के लिए तरस रहें लोगों को धरातल पर विकास दिखें। बैरहाल जो भी हो नितिश कुमार के आगमन को लेकर एक बार कठहलडांगी दुल्हन के तरह सज धज कर तैयार हैं

[the_ad id="71031"]

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वागत में कटहल डांगी गांव सजधज कर तैयार

error: Content is protected !!