किशनगंज:जिला कांग्रेस कार्यकाल में मनाई गई स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 40वीं पुण्यतिथि। तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज कांग्रेस कार्यालय किशनगंज में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 40वीं पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती मनाई गई। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली उर्फ चिंटू के द्वारा की गई।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश के सबसे सशक्त व मजबूत, शक्तिशाली आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के देशहित में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

साथ ही, उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन के पश्चात देश की अखंडता के लिए किए गए प्रयासों से अवगत करवाया। कार्यक्रम में अरुण कुमार साह, अबसारुल हुसैन, जुल्फिकार अहमद अंसारी, तौसीफ अंजार, संतोष कुमार चौधरी, शंभू यादव, सजल कुमार साह, ईला देवी, तनवीर आलम, सौमेन्द्र बहादुर
सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज:जिला कांग्रेस कार्यकाल में मनाई गई स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 40वीं पुण्यतिथि। तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

error: Content is protected !!