किशनगंज /प्रतिनिधि
कोचाधामन थाना क्षेत्र स्थित सराय के पास दो बाइक की टक्कर हो गई जिसमे तीन लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार संध्या को सराय के समीप डीबी 50 सड़क में एक बाइक पहले से खड़ा था जहां पीछे से एक बाइक ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जोरदार था की दोनो ही बाईक के परखच्चे उड़ गए है।
इस हादसे में दोनो बाईक में सवार कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगो का हुजूम लग गया है। जहां लोगो के द्वारा तीनों घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां तीनो का ईलाज जारी है। जिसमे से एक व्यक्ति की स्थिती नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनो वाहनों को जब्त कर लिया और अग्रतर कारवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है।
Post Views: 181