दिघलबैंक प्रखंड के दुबरी-करुवामनी को जोड़ने वाली सड़क पर बना डायवर्सन टूटा, आवागमन बाधित होने से ग्रामीण परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /दिघलबैंक/मुरलीधर झा

किशनगंज में लगातार हो रही बारिश से जिले में बहने वाली नदियों का जलस्तर बढ़ चुका है।लगातार हो रही बारिश से जिले के दिघलबैंक प्रखंड में सारी नदियां उफान पर है,कई जगह सड़क डायवर्सन टूट चुका है जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।प्रखंड क्षेत्र के दुबरी से जाने वाली सड़क जो की पदमपुर मदरसा तक जाती है सड़क के मध्य में करुवामनी गांव में पुल का निर्माण कार्य चल रहा था।

लेकिन अचानक भारी वर्षा होने के कारण जल जमाव बढ़ गया और डायवर्सन टूट चुका है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह एकमात्र सड़क थी जिसे हम लोग आवागमन कर रहे थे।डायवर्सन टूटने के बाद पदमपुर,मदरसा,नयाबाड़ी व करवामनी के ग्रामीणों की समस्या बढ़ चुकी है।


स्थानीय ग्रामीणों ने बताया सड़क समस्या के साथ-साथ हमारे प्रखंड में बिजली की भी समस्या बनी हुई है जो की 3 दिनों से लगभग बिजली व्यवस्था यहां ठप है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाया है कि इस तरह की समस्या से छुटकारा दिलवाया जाए ।

[the_ad id="71031"]

दिघलबैंक प्रखंड के दुबरी-करुवामनी को जोड़ने वाली सड़क पर बना डायवर्सन टूटा, आवागमन बाधित होने से ग्रामीण परेशान

error: Content is protected !!