बकरीद पर्व को लेकर बहादुरगंज थाना में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज

आगामी पर्व बकरीद को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल व विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.बैठक के दौरान अपर थानाध्यक्ष बहादुरगंज पंकज कुमार पंथ ने मौके पर मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवी लोगों से कहा की बकरीद के पर्व में पूर्व की भांति ही शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखते हुए दोनों समुदाय के लोग आपसी भाईचारे में पर्व को मनाये. जिससे कि गंगा जमुनी तहजीब बरकरार रहे.

मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने कहा की बकरीद पर्व के दौरान क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाकर शांति भंग करने वालों से प्रशाशन सख्ती से निपटेगी. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को कहा की कुर्बानी के दौरान स्थल को पर्दे से ढककर रखें एवं उसके पश्चात अपशिष्ट पदार्थों को गढ़े में डालकर सुरक्षित करने का कार्य करें ताकि किसी को असुविधा न हो बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज सुरेंद्र तांती ने कहा कि बकरीद पर्व को लेकर प्रशाशन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगा ।


इस दौरान मुख्य रूप से नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान,नगर वार्ड पार्षद बंटी सिन्हा, संजय भारती, सितुल सिन्हा,झींगाकाटा पंचायत के सरपंच सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी तबके के लोग मौजूद रहे.

[the_ad id="71031"]

बकरीद पर्व को लेकर बहादुरगंज थाना में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

error: Content is protected !!