फारबिसगंज पुलिस ने 27 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /अरुण कुमार

फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में देशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया की उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की स्कूटी बाइक से दो युवक थाना क्षेत्र में शराब लेकर पहुंच रहे है जिसके बाद जुम्मन चौक के निकट जब स्कूटी की जांच की गई तो कुल 27 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया।

शराब की बरामदगी होने के पश्चात स्कूटी सवार दोनो युवकों को हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान शिव कुमार एवम हीरालाल पासवान के रूप में हुई है ।पुलिस ने स्कूटी को भी जब्त कर लिया है ।

थाना अध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार युवकों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है ।इस कारवाई में थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के साथ साथ सूरज कुमार पासवान,रामकुमार मंडल,संतोष कुमार,नीतीश कुमार सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।

[the_ad id="71031"]

फारबिसगंज पुलिस ने 27 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!