दिल्ली:सांसद प्रदीप कुमार सिंह को बधाई देने पहुंचे मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली में मिलकर जीत की  बधाई दी

प्रदीप कुमार सिंह ने जीतकर भाजपा की प्रतिष्ठा बढ़ाई- मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल

रिपोर्ट :बिपुल विश्वास

लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद दिल्ली पहुंचे अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। दिल्ली में रहने वाले अररियावासियों सहित कई सांसद व बिहार सरकार के मंत्री  सांसद प्रदीप को बधाई देने पहुंच रहे है। 

दिल्ली स्थित आवास पर बधाई देने पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि लगातार तीसरी बार भारत जैसे गणराज्य का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। 

उनके नेतृत्व में भारत विश्व मानस पटल पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है। पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि सीट भले ही कम हुआ हो। लेकिन देशवासियों का विश्वास कम नहीं हुआ है।

 अररिया हम सभी भाजपाइयों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई थी जिसमें हम सभी को विजय प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व दरभंगा से सांसद गोपाल जी ठाकुर ने अपने समर्थकों के साथ आकर प्रदीप कुमार सिंह को बधाई व शुभकामनाएं दिया।

[the_ad id="71031"]

दिल्ली:सांसद प्रदीप कुमार सिंह को बधाई देने पहुंचे मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल

error: Content is protected !!