ठाकुरगंज के नवनिर्वाचित प्रमुख एवं उप प्रमुख को दिलवाई गई शपथ। समर्थकों ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ ठाकुरगंज/प्रतिनिधि

गुरुवार को ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित कौशल विकास केंद्र में ठाकुरगंज प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रमुख नूर जमाल अंसारी एवं उप प्रमुख मोहम्मद नूर ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली ।उन्हें बीपीआरओ ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ लेने के बाद पंचायत समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा कि ठाकुरगंज प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्यों को एक नजर से देखेंगे और एक साथ लेकर चलेंगे । उन्होने कहा की ठाकुरगंज प्रखंड में चौमुखी विकास करेंगे जनता की समस्या का समाधान करेंगे एवं आम लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने के बाद निराश होकर वापस लौटने नहीं दिया जाएगा ।

प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद सद्दाम हुसैन ने कहा कि प्रखंड में तेज गति से विकास का कार्य करने का काम किया जायेगा । इस मौके पर अजमल सानी, रईस कैसर ,अब्दुल जलील ,अमीरुल हक़, मोहम्मद नूर ,लीली खातून , राजेश दास नजीर आलम मनोज राय सहित अन्य लोग मौजूद थे।

ठाकुरगंज के नवनिर्वाचित प्रमुख एवं उप प्रमुख को दिलवाई गई शपथ। समर्थकों ने दी बधाई

error: Content is protected !!