किशनगंज में 64% हुआ मतदान ,महिला मतदाताओं ने मतदान में पुरुषों को पछाड़ा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज लोकसभा सीट पर कुल 64% मतदान हुआ है ।जिला निर्वाचन पदाधिकारी तुषार सिंगला ने पत्रकार वार्ता कर बताया की जिले में शांति पूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ और कही भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। उन्होंने शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न होने के बाद मतदान कर्मियो ,अधिकारियो ,जिलेवासियों के साय साथ मीडिया का भी आभार जताया।

उन्होंने बताया की जिले में महिला मतदाताओं ने मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है और महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा है ।

श्री सिंगला ने बताया की महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत लगभग 65% रहा है ।जबकि पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 56 से 57% रहा है। वही उन्होंने बताया की अभी मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है ।उन्होंने कहा की संवेदनशील बूथों पर भी मतदान का प्रतिशत सामान्य रहा जिससे पता चलता है की लोगो ने बिना किसी भय के वोट डाला है । वही मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा की इसे लेकर कुछ सूचनाएं प्राप्त हुई है जिसकी जांच की जायेगी ।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज में 64% हुआ मतदान ,महिला मतदाताओं ने मतदान में पुरुषों को पछाड़ा

error: Content is protected !!