महा अष्टमी पूजा पर मंदिरो में उमड़ी भक्तो की भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर देवी मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार को आठवें दिन भक्तों ने नवदुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की आराधना की। नवरात्र के पहले दिन और अष्टमी का व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने घर व देवी मंदिरों पर हवन-पूजन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।जय माता दी के उद्घोष से दिन भर मंदिरों में घंटे-घड़ियाल बजते रहे। घरों व मंदिरों में अष्टमी के हवन की सुगंध महकी तो नवमी के हवन की तैयारियां पूरी की गईं।

शहर के सुभाष पल्ली,डे मार्केट सीतला मंदिर,उत्तर पल्ली दुर्गा मंदिर में दर्शन पूजन करने को भक्तों की कतारें लगी रहीं। देवी भक्तों ने अष्टमी के दिन कन्याओं को भोज कराया। अष्टमी का व्रत रखने वाले श्रद्धालओं ने मंगलवार को देवी महागौरी की आराधना की।

शहर के डे मार्केट स्थित सितला देवी मंदिर में नवरात्र के अष्टमी पर्व पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी ।अष्टमी पर महिलाओं के द्वारा खोहिचा भरा गया और माता से सुख शांति हेतु प्रार्थना की गई ।वही दोपहर बाद मंदिरों में माता रानी को विधिवत भोग लगाया गया तथा प्रसाद का वितरण भक्तो के बीच किया गया ।

[the_ad id="71031"]

महा अष्टमी पूजा पर मंदिरो में उमड़ी भक्तो की भीड़

error: Content is protected !!