किशनगंज :लोकसभा चुनाव को लेकर पोठिया थाना में शस्त्रों का हुआ भौतिक सत्यापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया

पोठिया प्रखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है।आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए किशनगंज जिला प्रशासन व प्रखंड प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। जिसे लेकर अब शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।इसी कड़ी के तहत गुरुवार को पोठिया थाना परिसर में 10 शस्त्रों का सत्यापन करवाया गया।

इस दौरान पोठिया सीओ पूनम दीक्षित व पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार मौजूद रहें।बताते चलें कि पहारकट्टा एवं पोठिया थाना क्षेत्र में 28 शस्त्र लाइसेंसधारी हैं,जिनमे से गुरुवार को अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार व एसआई अखिलेश कुमार के मौजूदगी में 10 शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया।बाकी बचे शस्त्रों का आज शुक्रवार को सत्यापन किया जाएगा।बताते चलें कि शस्त्रों का सत्यापन करवाने के लिए लोग 10 बजे सुबह से ही थाना पहुंचने लगे थे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :लोकसभा चुनाव को लेकर पोठिया थाना में शस्त्रों का हुआ भौतिक सत्यापन

error: Content is protected !!