किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज से सटे बंगाल की पांजी पाड़ा पुलिस ने 99 हजार रुपए के नकली भारतीय नोट के साथ एक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की महिला बस के जरिए रायगंज से जाली नोट लेकर सिलीगुड़ी जाने वाली है ।जिसके बाद पुलिस ने जांच अभियान तेज कर दिया । जहा पाँजी पाड़ा बस स्टैंड से महिला को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस ने महिला के पास से 99 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए है ।सभी नोट पांच पांच सौ के है ।वही थाना इंचार्ज ने मीडिया को बताया की महिला को आज कोर्ट में प्रस्तुत किया जा रहा है जहा से उसे रिमांड पर ले कर पूछताछ की जाएगी की इस धंधे में उसके साथ और कौन कौन संलिप्त है ।
Post Views: 295