वर्चुअल माध्यम से डीजीपी के संबोधन से पुलिस सप्ताह की हुई शुरुआत,थानों का हुआ उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

टाउन थाना परिसर स्थित पुलिस सभागार में मंगलवार को पुलिस मुख्यालय द्वारा आयोजित वेबकास्टिंग से पुलिस सप्ताह की शुरुआत की गई।मालूम हो की एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु ने पुलिस सभागार भवन में पुलिस सप्ताह का उदघाटन किया।इस अवसर पर एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु, मुख्यालय डीएसपी अजित प्रताप सिंह चौहान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

पहले दिन पटना से पुलिस महानिदेशक ने बेबकास्टिंग के माध्यम से पुलिसकर्मियों को सम्बोधित किया।इसके अलावे जिले के सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी व सर्किल ऑफिस के कर्मी वर्चुअल माध्यम से पुलिस मुख्यालय से ज़ुड़े रहें।

एसपी डॉक्टर इनामुलहक मेगनु ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आम लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े। इसी उद्देश्य से पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है।डीएसपी मुख्यालय अजित प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि अलग अलग तिथियों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

पुलिस सप्ताह के मौके पर पोठिया प्रखंड में स्थित अरराबारी थाना व कोचाधामन प्रखंड में स्थित बिशनपुर थाना का उदघाटन किया गया है।29 फरवरी को ब्लड डोनेशन कैम्प आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

[the_ad id="71031"]

वर्चुअल माध्यम से डीजीपी के संबोधन से पुलिस सप्ताह की हुई शुरुआत,थानों का हुआ उद्घाटन

error: Content is protected !!