सक्षमता परीक्षा के विरोध में गोलबंद हुए शिक्षक,जलाया एडमिट कार्ड

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

रविवार को बाबा बेणु महाराज मंदिर बेणुगढ़ परिसर में शिक्षक एकता मंच टेढ़ागाछ के बैनर तले शिक्षक विचार संगोष्ठी श्री मोबिन अख्तर उमंग की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस बैठक में उपस्थित विभिन्न शिक्षक संगठनों के सदस्यों ने शिक्षक एकता मंच का गठन करते हुए, सक्षमता परीक्षा का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लेते हुए सक्षमता परीक्षा का प्रवेश पत्रों को जलाकर अपना विरोध प्रकट किया।

बैठक में उपस्थिति शिक्षक, शिक्षिकाओं ने शपथ लेते हुए सामूहिक रूप से सरकार के नीतियों का विरोध करते हुए अपने – अपने एडमिट कार्ड को जला दिया। साथ हीं यही निर्णय लिया कि जबतक सरकार बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा तथा ऐच्छिक-स्थानंतरण की घोषणा सरकार नहीं करती है तबतक संघर्ष जारी रहेगा।

बैठक में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष नादिर आलम के अतिरिक्त अध्यक्ष मण्डली के सदस्यों में मोबिन अख्तर उमंग,अबुनसर, शाहनवाज अख्तर, सचिव मंडली सदस्यों में जकी अनवर, प्रजापति सिन्हा, ग्यास सरवर, जेम्स मारुती सहित विभिन्न शिक्षकों में हादी अनवर, हरदेव शर्मा, विद्यानंद,राजेश कुमार, अनिल कुमार, शमीम आलम, अकबर हुसैन, सुरेंद्र नाथ बैठा, अनिल यादव, अंजलि देवी, मुन्नी देवी, अरुण कुमार मांझी, कमलाकांत, हसीन आलम, तनवीर आलम, महीरुज्जामा, खगेश्वर बसाक, प्रकाश कुमार, सुधीर कुमार, जुगनू प्रसाद, इन्द्रमोहन, दिलीप कुमार, गुलाम सरवर, जावेद जलिली, मनोज कुमार, यमुना पंडित,अनिसूर रहमान सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएँ शामिल थे।

[the_ad id="71031"]

सक्षमता परीक्षा के विरोध में गोलबंद हुए शिक्षक,जलाया एडमिट कार्ड

error: Content is protected !!