सदर अस्पताल में चिकित्सक की लापरवाही से मरीज की मौत, कारवाई की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात कर्मियो और चिकित्सक की लापरवाही से मरीज की मौत का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों का आरोप है कि इलाज में देरी की वजह से मरीज की मौत हो गई ।दरअसल शहर के मोतीबाग निवासी राजेश मिश्रा को गंभीर स्थिति में परिजन एवं स्थानीय लोग सदर अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुंचे थे।

लेकिन इलाज समय पर शुरू नही किया गया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई ।मृतक की पत्नी और स्थानीय लोगो ने कहा की ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और नर्स के द्वारा पहले पर्चा कटवाने की बात कही गई जबकि वो लोग बार बार मरीज को ऑक्सीजन लगाने की गुहार लगा रहे थे लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा और इलाज में देरी की वजह से राजेश मिश्रा की मौत हो गई ।

परिजनों ने कहा की ऐसे चिकित्सक और कर्मियो पर कारवाई की जानी चाहिए ताकि अन्य किसी व्यक्ति के साथ इस तरह की अनहोनी नही हो ।वही डॉक्टर शिवा प्रसाद ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा की जब वो मरीज के पास जांच करने गए तब तक उनकी मौत हो गई थी ।घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और सभी न्याय की गुहार लगा रहे है ।देखने वाली बात होगी की अस्पताल प्रशासन इस मामले पर क्या कदम उठाती है।

[the_ad id="71031"]

सदर अस्पताल में चिकित्सक की लापरवाही से मरीज की मौत, कारवाई की मांग

error: Content is protected !!