हर्षोउल्लास के साथ शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा सम्पन्न,गाजे बाजे के साथ प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को माँ सरस्वती पूजनोत्सव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया है। इसके साथ ही गुरुवार के दिन जगह जगह प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर पूजा कमेटियों का जत्था जुलूस के साथ गांव,हाट, बाजार की मुख्य सड़क व गली मुहल्लों में भ्रमण करते नज़र आए।

मुख्य रूप से टेढ़ागाछ बाजार,मटियारी,बीबीगंज, बभनगामा,बेतबाड़ी,चैनपुर, सुहिया हाट,पंखाबाड़ी राकेश इंस्टीच्यूट,कुवाड़ी,रहमतपुर,शीशागाछी,बेणुगढ़, काशलता,फरहबाड़ी,गम्हरिया में पूजा कमिटी व बालक संघ समेत आसपास के दर्जनभर पूजा पंडालों में स्थापित माँ सरस्वती की प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर भव्य जुलूस निकाला गया।विसर्जन जुलूस में पूजा कमिटी के द्वारा ढोल ताशे का इंतजाम किया गया था।

जिसकी ताल पे श्रद्धालु द्वारा मगन होकर झूमते नाचते और माता के जयकारे लगाते हुए सुहिया हाट का भ्रमण किया गया।रंग और गुलाल से सराबोर श्रद्धालुगण डीजे आदि साउंड सिस्टम की ध्वनि में नाचते थिरकते, प्रतिमाओं को रेतुवा,कनकई नदी एवं जलाशयों में विसर्जित कर दिया।इससे पहले बुधवार के दिन विभिन्न पूजा पंडालों में सैकड़ो भक्तों की भीड़ माँ शारदे के दर्शन पूजन हेतु लगी रही।

खासकर सरकारी व गैरसरकारी शैक्षणिक संस्थानों में पूजा कमिटी नृत्य संगीत,भजन कीर्तन व जागरण कार्यक्रम की चहुँओर चर्चा रही।इस वर्ष पंडाल में जल-जीवन, हरियाली को प्रदर्शित करता हुआ जलाशय बनाया गया था। जिसके चारो ओर कृत्रिम पौधे लगाए गए थे और एक पुल का निर्माण किया गया था।प्रतिमा जिस जगह स्थापित की गई थी, उस जगह को सुन्दर सजाया गया था, जो काफी आकर्षक दिख रहा था।इस बेहतर और सुंदर प्रयास के लिए लोगों ने पूजा कमिटी की सराहना की।

[the_ad id="71031"]

हर्षोउल्लास के साथ शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा सम्पन्न,गाजे बाजे के साथ प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

error: Content is protected !!