किशनगंज :मुखिया ने विद्यालय का लिया जायजा, पठन पाठन को लेकर दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के डेरामारी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय काशी बाड़ी का पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में एमडीएम,साफ सफाई का जायजा लिया। और वर्ग कक्ष में बच्चों से पठन-पाठन को लेकर आवश्यक पूछताछ कर फीडबैक लिया।

मुखिया शाहबाज आलम ने बच्चों से कई सवाल भी किए कुछ का बच्चों ने जवाब दिया और कुछ सवालों का जवाब उन्हीं के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर विद्यालय के शिक्षकों को कई बिंदुओं पर सुझाव दिए और उसे अमल में लाने का आह्वान किया।

इस संबंध में उन्होंने कहा कि पंचायत के सभी विद्यालयों में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले यहां शिक्षा का माहौल हो इसी उद्देश्य से विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं। जहां भी शिकायत और समस्या मिलेगी उसे जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत कराएंगे।

किशनगंज :मुखिया ने विद्यालय का लिया जायजा, पठन पाठन को लेकर दिए जरूरी निर्देश

error: Content is protected !!