सीएम नीतीश कुमार ने बजट को बताया सकारात्मक एवं स्वागत योग्य

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बजट 2024 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे सकारात्मक बजट बताया है ।

उन्होंने कहा की केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया अंतरिम बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है। बजट में उच्च शिक्षा के लिए लोन की राशि बढ़ाई गई है, जिससे युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी।

उन्होंने कहा की तीन नए रेलवे इकोनॉमिक कॉरिडोर की शुरूआत होने से देश का आर्थिक विकास और तीव्र गति से हो सकेगा।

वहीं कहा की सरकार द्वारा मध्यम वर्ग के लिए विशेष आवास योजना लाने का निर्णय एक स्वागत योग्य कदम है। इसके तहत किराए के घरों एवं झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को लाभ मिल सकेगा।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा की उद्योगों के विकास के लिए स्टार्ट अप के टैक्स स्लैब में 1 साल की छूट से औद्योगिक विकास के कार्यों को गति मिलेगी तथा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढेंगे। मनरेगा के बजट में वृद्धि से ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

नोट:फाइल फोटो

सीएम नीतीश कुमार ने बजट को बताया सकारात्मक एवं स्वागत योग्य

error: Content is protected !!