किशनगंज :रूईधासा वाजपेयी कॉलोनी में मनायी गई अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती,किया गया वृक्षारोपण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि


रूईधासा स्थित वाजपेयी कॉलोनी में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी गई।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सह पार्षद सुशांत गोप, भाजपा उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सोनू भी मौजूद थे। कॉलोनी में निर्माणाधीन हनुमान मंदिर परिसर में जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जयंती के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सह पार्षद, उपाध्यक्ष व मोहल्लेवासियों ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष सह पार्षद ने वाजपेयी कॉलोनी के वासियों के साथ मिलकर पौधरोपण किया।जिसमें मंदिर परिसर के पास तुलसी के पौधे भी लगाए गए।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी प्रतिभा के धनी थे।उनसे लोग इतने प्रभावित हैं कि इन्ही के नाम से उक्त कॉलोनी का नाम रखा गया है।भाजपा उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सोनू ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यो की चर्चा की।इस अवसर पर अमरजीत कुमार शर्मा, बिनोद मिश्रा,बृजमोहन सिंह, उमेश ओझा, रमाकांत सिंह, , भारती, चंदर कुमार, अमित रंजन भारती , बिक्रम कुमार , अंगद कुमार आदि मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :रूईधासा वाजपेयी कॉलोनी में मनायी गई अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती,किया गया वृक्षारोपण

error: Content is protected !!