अररिया /अरुण कुमार
फारबिसगंज मिथिला पब्लिक स्कूल क्रिसमस डे एवं रेक्टर डे के उपलक्ष पर मिथिला पब्लिक स्कूल के विकास क्रीड़ा मैदान में वार्षिक खेलकूद समारोह का भव्य आयोजन किया गया। सुश्री पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के सुदूर प्रांत में अवस्थित इस विद्यालय में इस तरह के आयोजन वास्तव में समाज के लिए सराहनीय है। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पुतुल मिश्रा एवं निदेशक श्री विपुल मिश्रा के द्वारा एसडीएम को पुष्पगुट तथा पेंटिंग देकर स्वागत किया गया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मिश्रा ने विद्यालय में हो रहे शैक्षणिक कार्यों की प्रगति पर प्रकाश डाला साथ ही निकट समय में छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराने की बातें कही।
श्रीमति मिश्रा ने विधालय में आरंभ किये गये रोबोटिक लैब की जानकारी दी। इससे बच्चों को वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इन्टलिजेंस के छेत्र में भी काफी लाभ मिलने वाली है। विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया इसमें नर्सरी के बच्चों के लिए रिंग रेस में यशराज प्रथम अक्षत मिश्रा द्वितीय शिवम कुमार यादव तृतीय स्थान तो बकेट ड्रेस में सुधांशु कुमार, स्वराज सागर, यश कुमार, रिया कुमारी, बमबम राजा। 800 मीटर रेस में आदित्य, 100 मीटर रेस में राजा गुप्ता तथा आशीष आनंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही 100 मीटर के छात्रों के ग्रुप में कशिश राज ने प्रथम स्थान प्राप्त की।
छात्राओं के कबड्डी में वर्ग दशम के छात्राओं ने जीत का परचम लहराया विकास क्रीड़ा मैदान में अभिभावकों में मुकता, संजय कुमार गुप्ता, चंदन झा, अमरेंद्र ठाकुर, विक्रम यादव, मृत्युंजय मिश्रा, सुरेंद्र शर्मा, पुरुषोत्तम कुमार झा, कुलदीप चौहान, दिलीप कुमार शर्मा, शक्ति शाह, विकास कुमार, प्रहलाद कुमार, आर. रमन्ना राव, विकेश ठाकुर, अरुण कपूर, नवीन शाह, डॉक्टर आलोक कुमार ठाकुर, अमित भानु, बाल गोविंद जी सहित सैकड़ो अभिभावकगण उपस्थित थे। मंच का सफल संचालन श्री गोविंद मिश्रा एवं श्री ध्रुव छेत्री ने किया विद्यालय के शिक्षकों में अमित कुमार झा, बी. एन. झा, बी.के.झा, एस.के गांगेय, अखिलेश झा, मनोज कुमार, बी. के. भास्कर,, राजीव कुमार, मंजुला ठाकुर, एस. मजूमदार, प्रिया दास, रीना गांगेय, मनीषा कुमारी, पुष्पा यादव, तिथि चटर्जी, मनीष ठाकुर, रितेश झा, मदन चट्टोपाध्याय, सुशील झा, शकील अहमद, अवधेश मिश्रा, सुमित झा, राजेश्वर यादव सहित अनेकों शिक्षक उपस्थित थें।