कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के बुआलदाह पंचायत के रुहीया स्थित कूरतुबा इंस्टीटयूट में हदिया सीएसई किशनगंज की ओर से बच्चों के बीच जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 66 हादिया मोरल स्कूल के 182 बच्चों ने भाग लिया।इस दौरान बच्चों के बीच केरात कुरान पाक, उर्दू, अरबी और कहानी पढ़ना, दिमागी जांच,आजान,नात, जीके,ग्रुप नात और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। इस संदर्भ में हादिया सीएसई किशनगंज के प्रोग्राम मैनेजर मौलाना नदीम असरफ हुदवी ने बताया कि प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर, कटिहार,पूर्णियां, किशनगंज जिले के विभिन्न हिस्सों में संचालित हादिया मोरल स्कूलों के 182 बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में हदिया सीएसई किशनगंज के प्रोग्राम मैनेजर मौलाना नदीम असरफ हुदवी,रेंज कार्डिनेटर मौलाना खुर्शीद जमाल, एकेडमिक कार्डिनेटर मौलाना रिजवान नूरी, कूरतुबा इंस्टीटयूट के सहायक निदेशक मौलाना सईद हुदवी, जमाल हुदवी, सैय्यद मुदस्सिर हुदवी, अब्दुल कादिर समेत कई शिक्षाविदों ने सराहनीय भूमिका निभाई