ईवीएम के कारण कांग्रेस पार्टी की हुई तीन राज्यों में हार – सांसद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कांग्रेस ने मोहब्बत की दुकान लगाकर भाजपा पर निकाला भड़ास । ईवीएम मशीन को लेकर सांसद ने उठाया सवाल ।कहा तीन राज्यों में ईवीएम के कारण कांग्रेस की हुई हार 

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज शहर के मोहिद्दीनपुर मोहल्ले में कांग्रेस के सांसद और विधायक ने मोहब्बत की दुकान लगाकर,भाजपा के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला।कांग्रेस सांसद डॉ  मोहम्मद जावेद आज़ाद ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में हार का जिम्मेदार EVM इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को ठहराया, उन्होंने EVM पर सवाल खड़े कर कहा कि दुनिया के विकसित देश अमेरिका, फ्रांस और इंग्लैंड भी EVM पर भरोसा नहीं करते है।

सांसद ने कहा कि पांच राज्यों के लोगों ने सबसे ज्यादा वोट दिया कांग्रेस को लेकिन भाजपा तीन राज्यों में जीत गयी ये कैसे संभव है।उन्होंने कहा कि EVM में घपला हुआ है, पांच राज्यो में कांग्रेस पार्टी को कुल वोट चार करोड़ 90 लाख से अधिक मिला जो कि भाजपा से 9 लाख अधिक है।कांग्रेस सांसद ने वर्ष 1999 लोकसभा चुनाव में किशनगंज लोकसभा सीट से भाजपा की जीत पर बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन और स्वर्गीय मौलाना असरारुल हक कासमी आपस में लड़ गए,जिसका नतीजा है कि छह हजार वोटों से भाजपा की जीत हुई थी।

उन्होंने लोगों को एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को मतदान करने का अपील किया। उन्होंने कहा की  राहुल गांधी ही एक ऐसा नेता है जो पीएम मोदी और आरएसएस के झूठ का मुकाबला कर सकता है।वही कांग्रेस विधायक ने अपने संबोधन में लोगों को कहा कि अंग्रेजों के चंगुल से देश को आज़ाद कांग्रेस पार्टी ने ही किया था।उन्होंने ने भी पांच राज्यों में कांग्रेस पार्टी की हार को EVM पर घपला बताया।

विधायक ने टीम इंडिया का हवाला देते हुए कहा कि जिस प्रकार टीम इंडिया वल्ड कप में फाइनल मुकाबले में जाकर भी वल्ड कप जीत नहीं पाया ठीक उसी प्रकार भाजपा भी भले ही विधानसभा जीत जाये लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा I.N.D.I.A के आगे टिक नहीं पाएंगे,और उसे गद्दी से बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा।मौके पर जिला अध्यक्ष इमाम अली उर्फ चिंटू सहित अन्य लोग मौजूद थे 

[the_ad id="71031"]

ईवीएम के कारण कांग्रेस पार्टी की हुई तीन राज्यों में हार – सांसद

error: Content is protected !!