किशनगंज में उत्पाद विभाग ने 8 महीने में 4 हजार लोगो को किया गिरफ्तार,9 हजार लीटर से अधिक शराब जब्त 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिले में स्थित अलग अलग चेकपोस्ट पर की गई कारवाई में मिली सफलता 

किशनगंज /सागर चन्द्रा 

उत्पाद विभाग के द्वारा जिले में शराब तस्करों और पियक्कड़ो के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है ।जिले में शराब पीने या फिर शराब तस्करी के आरोप में लोग बड़ी संख्या में आए दिन गिरफ्तार किए जा रहे है। बीते आठ महीने में उत्पाद विभाग द्वारा की गई कारवाई में जो रिपोर्ट सामने आई है वो चौकाने वाला है। 

 मालूम हो की बीते आठ महीने यथा फरवरी से अक्टूबर तक में उत्पाद विभाग ने लगभग 4 हजार लोगो को शराब पीने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है । अधीक्षक मद्ध्य निषेध आदित्य कुमार के योगदान यथा 3 फरवरी 2023 के उपरांत 31 अक्टूबर 2023 तक जिले के अलग अलग चेकपोस्ट व अन्य स्थानों पर की गई ताबड़तोड़ कारवाई में 3960 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।

जबकि इस दौरान 9366.60 लीटर शराब जब्त किया गया। यही नहीं 349 वाहनों की भी जब्ती की गई है। शराब पीने,बेचने व तस्करी के मामले में 1479 मामले जिले में दर्ज किए गए हैं। गौरतलब हो की बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार ने शराब बंदी कानून को जिले में प्रमुखता से लागू करने के लिए जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला को सम्मानित भी किया है ।वही उत्पाद अधीक्षक ने कहा की आगे भी शराब तस्करों एवं पियक्कड़ो के विरुद्ध कारवाई जारी रहेगी और किसी भी सूरत में पियक्कड़ों और शराब तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज में उत्पाद विभाग ने 8 महीने में 4 हजार लोगो को किया गिरफ्तार,9 हजार लीटर से अधिक शराब जब्त 

error: Content is protected !!