कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के कमलपुर पंचायत के दुर्गा मंदिर परिसर अलता में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा अलता कमलपुर की ओर से किसान पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत किसान मेला सह ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम अंचल अधिकारी खालिद हसन बैंक आफ बड़ौदा पटना अंचल के उप महाप्रबंधक विजय कुमार झा व अन्य बैंक अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा के संस्थापक सयाजीराव गयकवाड़ के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर बीडीओ शम्स तबरेज आलम ने कहा कि बैंक से जुड़े और बैंक एवं सरकार की और से संचालित विभिन्न योजनाओं का डायरेक्टर एवं इनडायरेक्ट लाभ लें। अंचल अधिकारी खालिद हसन ने कहा कि देश की रीढ़ किसान है और किसानों की हर तरह से सहायता होनी चाहिए।

इस अवसर पर उप महाप्रबंधक विजय कुमार झा ने कहा बैंक ऑफ बड़ौदा अपने 115 साल के सफर में देश को अर्थ व्यवस्था में कदम से कदम मिलाकर चलने में अहम भूमिका निभाई है। हमारी बैंक किसानों के समृद्धि के लिए कई तरह ऋण योजना चला रही है और इन योजनाओं से किसानों को लाभांवित भी कर रही है।किसानों को समय समय खेत की जोताई के लिए ट्रेक्टर खेती की खाद- बीज के लिए केसीसी,अनाज रखने के लिए 30 फीसदी अनुदान पर गोदाम निर्माण इत्यादि के लिऐ ऋण मुहैया कराती है।
इस दौरान स्वयं सहायता समूह को बीस करोड़ रूपए का ऋण उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर
क्षेत्रिय प्रबंधक दिलीप कुमार प्रसाद,क्षेत्रीय कार्यालय के कृषि ऋण प्रमुख रवि कुमार, शाखा प्रबंधक संजीव कुमार,आशुतोष कुमार, एलडीएम इंदु शेखर,जीविका के जिला प्रबंधक,पंचायत राज पदाधिकरी जफर इकबाल, मनरेगा पीओ मुश्तफा जमाल अंसारी मुखिया अबु सलमान,सरपंच निशात मुजफ्फर,पुर्व मुखिया अंजार आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल, किसान अबु रेहान, आफान यजदानी, पूर्व समिति नौशाद कामिल, फिरोज आलम समेत बड़ी संख्या में जीविका समूह की महिलाएं मौजूद थे। मंच का संचालन इन्हेंसार ने किया। जबकि कार्यकम को सफल बनाने में तारीक अनवर,बीसी भूवनेश्वर कुमार झा,अबू नसर,मु साहिल, विनोद कुमार साह,इंतेजार आलम, मंसूर आलम,श्रवण कुमार इत्यादि का सराहनीय भूमिका निभाई।