लखीसराय में एकतरफा प्रेम प्रसंग में युवक के द्वारा की गई गोलीबारी में दो लोगो की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल है जिन्हे इलाज के लिए अलग अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक ही परिवार के सदस्य छठ घाट से वापस लौट रहे थे उसी दौरान बेखौफ आशीष चौधरी नाम के युवक ने फायरिंग शुरू कर दिया।
पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना के संबध में बताया गया की कवैया थानांतर्गत स्थित पंजाबी मुहल्ला वार्ड नंबर 15 निवासी आशीष चौधरी के द्वारा फायरिंग किया गया है जिसमे 1.चंदन झा उम्र 31 वर्ष पे० शशि भूषण झा एवं 2.राजनंदन झा उम्र 31 वर्ष पे शशि भूषण झा दोनों को गोली लगने से मृत्यु हो गई है तथा गंभीर रूप से घायल दुर्गा झा पे शशि भूषण झा 4.प्रीति देवी पति कुंदन झा 5. शशि भूषण झा पे राम उदगार झा 6.लवली देवी पति राजनंदन झा सभी पंजाबी मोहल्ला वार्ड नंबर 15 गली नंबर 7 थाना कवैया जिला लखीसराय को इलाज हेतु सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया जहाँ चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज हेतु पटना भेजा गया है।
पुलिस के द्वारा बताया गया की आशीष चौधरी की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।वही एसपी ने शांति व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि दोषी पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी।