रिपोर्ट :विजय कुमार साह
किशनगंज जिले के विभिन्न छठ घाटों पर छठ महापर्व के तीसरे दिन अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी ।
छठ घाटों पर गंगा जमुनी तहजीब की अद्भुत मिसाल देखी गई। जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के अलग अलग छठ घाटों पर प्रकृति के इस महान पर्व के पावन मौके पर श्रद्धालुओ के द्वारा अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठ मैया से मन्नत पूरी होने की मनोकामना की गई ।
पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा गया। वही भक्ति गीतों के कारण पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया था ।प्रखंड के सुहीया,चिल्हनिया,बीबीगंज के साथ साथ प्रखंड मुख्यालय स्थित छठ घाटों पर दोपहर बाद से ही श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी ।छठ महापर्व पर छठ घाटों पर मेले का भी आयोजन किया गया था।छठ पर्व को लेकर प्रशासन के द्वारा भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था ।
छठ व्रतियों को परेशानी नहीं हो उसके लिए चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी ।भारत नेपाल सीमा से सटे होने की वजह से यहां सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया था। वही छठ पर्व पर बड़ी संख्या में पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालु छठ पूजा देखने पहुंचे थे ।वही निर्धारित समय पर श्रद्धालुओ और छठ व्रतियों के द्वारा भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया। मालूम हो की सोमवार को सुबह उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जायेगा