चिकित्सक डॉ निरंजन शरण के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज,जानिए पूरा मामला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

फरिंगगोड़ा स्थित डॉ निरंजन चिल्ड्रेन्सस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में नवजात की मौत मामले को लेकर टाउन थाना में केस दर्ज किया गया है। मृतक नवजात के सिटी तेघरिया निवासी दादा खलीलुर्रहमान के लिखित शिकायत पर नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर निरंजन शरण के विरुद्ध टाउन थाना में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया। केस दर्ज किए जाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार खलीलुर्रहमान अपनी बहू नाविस्ता रहमत की प्रसव की इलाज और जांच डॉक्टर वीणा गुप्ता महावीर मार्ग स्थित रक्षा डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर में करवाता था।इसी दौरान बहू के प्रसव पीड़ा 06 नवंबर की दोपहर उठने पर फरिंगोला स्थित निरजन चिल्ड्रन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एडमिट करवाया जहां उसी दिन शाम में एक स्वस्थ नवजात बच्चे का जन्म हुआ।

जन्म के उपरांत डॉक्टर निरंजन शरण ने कहा कि नवजात बच्चा को सांस लेने में परेशानी आ रही है। इसलिए बच्चे को एनआईसीयू में भर्ती करना होगा। वहीं नवजात के कराये गए टेस्ट में सब कुछ नॉर्मल बतलाया गया लेकिन इसके बाद भी नवजात को भर्ती कर लिया वहीं भर्ती के बाद से स्वास्थ्य में दिनों दिन गिरावट होता रहा हम लोग बच्चे को दूसरे जगह बेहतर इलाज करवाने ले जाना चाहते थे लेकिन डॉक्टर निरंजन शरण द्वारा उन्ही के नर्सिंग होम में बेहतर इलाज के भरोसा दिलाया जाता रहा।

वहीं 8 नवंबर के सुबह 08 बजे डॉक्टर निरंजन शरण के द्वारा बताया कि नवजात की मौत हो गया है। नवजात के दादा ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर निरंजन शरण आर्थिक शोषण कर स्वस्थ बच्चे को गलत सलाह देकर अपने नर्सिंग होम की एनआईसीयू में भर्ती कर लिए तथा लापरवाही एवं अपेक्षापूर्ण इलाज किया। जिससे नवजात की मौत हो गई।

[the_ad id="71031"]

चिकित्सक डॉ निरंजन शरण के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज,जानिए पूरा मामला

error: Content is protected !!