एसएसबी सुरक्षाकर्मियों ने 50 ग्राम संदिग्ध मॉर्फिन के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
किशनगंज /गलगलिया/दिलशाद
भारत – नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे बंगाल एवं बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी का धंधा फल फूल रहा है। तस्कर गिरोहों की सक्रियता लगातार बनी हुई है। पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों के चौकस रहने के बावजूद भी ब्राउन शुगर और हीरोइन जैसे मादक पदार्थ इन इलाकों में अपना पांव पसार चुकें हैं। इसी क्रम में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के नेमुगुड़ी बीओपी के सुरक्षाकर्मियों ने बुधवार की दोपहर करीब दो बजे गुप्त सूचना के आधार पर गलगलिया थाना क्षेत्र के बांसमुनी गांव के समीप एक विशेष अभियान चलाकर
मोटरसाइकिल सवार एक युवक को 50 ग्राम संदिग्ध मॉर्फिन के साथ गिरफ्तार किया है।
एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि भारत – नेपाल सीमा स्थित पिलर संख्या 102/9 से लगभग 1.7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बांसमुनी गांव के समीप मादक पदार्थों की डिलीवरी होने वाली है। सूचना मिलते ही 41वीं बटालियन नेमुगुड़ी बीओपी के जवानों की एक टीम सूचना वाले स्थान पर पहुंच कर घात लगाए बैठे थे। तभी सफेद रंग की मोटरसाइकिल जिसका नं० डब्लू बी 74 ए एन 7421 पर सवार एक युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त युवक के जेब से 50 ग्राम संदिग्ध मॉर्फिन बरामद किया गया।
जिसके बाद एसएसबी जवानों ने मौके से मोटरसाइकिल सहित उक्त युवक को अपने हिरासत में ले लिया। एसएसबी द्वारा पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम मो० अब्दुल, पिता- मो० सांगलू, उम्र- 22 वर्ष, साकिन- कुम्हारटोली , थाना-गलगलिया, जिला- किशनगंज निवासी के रूप में बताया। वहीं एसएसबी द्वारा आवश्यक कारवाई के बाद मोटरसाइकिल सहित उक्त युवक को जब्त संदिग्ध मॉर्फिन के साथ गलगलिया पुलिस के हवाले कर दिया गया है। गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार द्वारा उक्त युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कांड संख्या 54/23 दर्ज करते हुए गुरुवार को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया है।