बहादुरगंज पुलिस ने विदेशी शराब किया बरामद, मोटरसाइकिल जब्त,आरोपी फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज

बहादुरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आज थाना क्षेत्र अंतर्गत लेलिहा चौक के समीप से विदेशी शराब लदी एक मोटरसाइकिल को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है. वहीं पुलिस को आते देख आरोपी मोटरसाइकिल चालक मौके से फरार हो गया.

जहां जब्त मोटरसाइकिल की विधिवत तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल की डिक्की में छुपा कर रखे गए 375एमएल कि 11 बोतल इंपिरियल ब्लू विदेशी शराब एवं 180एमएल कि 21पाउच ऑफिसर चॉइस को पुलिस ने बरामद किया. वहीं पुलिस के द्वारा कांड दर्ज कर अगरतर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है.


इस संदर्भ में जानकारी देते हुए परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह थाना अध्यक्ष बहादुरगंज राजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगंज पुलिस के द्वारा ले लिया चौक के समीप से एक हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल BR37L8875 को विदेशी शराब के साथ जब्त करने में सफलता प्राप्त कि है.जहां आरोपी मौके से पुलिस को देखते ही फरार होने में सफल रहा.

[the_ad id="71031"]

बहादुरगंज पुलिस ने विदेशी शराब किया बरामद, मोटरसाइकिल जब्त,आरोपी फरार

error: Content is protected !!