किशनगंज /प्रतिनिधि
जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहा नव मनोनीत जदयू पदाधिकारियों को पत्र सौंपा गया और माला पहनाकर सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। जिला अध्यक्ष श्री आलम ने बताया की कामरान अकमल को पौआखाली नगर पंचायत का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है और उन्हें आज समारोह पूर्वक पत्र सौंपकर माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
वही ठाकुरगंज प्रखंड के कमालुद्दीन किसान प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष, कोचाधामन प्रखंड के जुल्फिकारूल हसन उर्फ भुट्टू को किसान प्रकोष्ठ का जिला महासचिव, कोचाधामन प्रखंड के नूर अख्तर को किसान प्रकोष्ठ का प्रखंड उपाध्यक्ष, दिघलबैंक प्रखंड के महताब आलम,को किसान प्रकोष्ठ का प्रखंड उपाध्यक्ष, बहादुरगंज प्रखंड से मो मुशफीक आलम को प्रखंड सचिव, बहादुरगंज प्रखंड से शाहबाज आलम को किसान प्रकोष्ठ का प्रखंड उपाध्यक्ष, ठाकुरगंज नगर पंचायत के राजा साह को किसान प्रकोष्ठ का जिला सचिव, किशनगंज प्रखंड से मुमफरेद राही को किसान प्रकोष्ठ का प्रखंड उपाध्यक्ष मनोनित किया गया है।
सभों इस आशय का पत्र सौंपा गया और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पूर्व मुखिया नूर इस्लाम नूरी, जदयू जिला महासचिव सह कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद, जदयू जिला उपाध्यक्ष नजामुद्दीन, जदयू जिला महासचिव अजमल सानी, प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक,अब्दुल बारिक उर्फ चांद, बाबर आलम, नूर बाबू, शाहबाज आलम, अनीसुर रहमान, आज़ाद आलम,शादाब आलम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने नव मनोनित पार्टी पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी के लिए मुबारकबाद देते हुए आग्रह किया कि आप सभों पर पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है आप सभी के नेतृत्व में पार्टी 2024 एवं 2025 के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।आप सभों के सहयोग से पार्टी नई उंचाई हासिल करेगा।