अररिया :नरपतगंज जेसीबी नहर में पांच बच्चियां डूबीं,चार को ग्रामीणों ने निकाला,24 घंटे बाद भी नहीं मिली एक लापता बच्ची

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

24 घंटे बीत गए नहीं मिली निशा कुमारी, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।

दस घंटे तक एसडीआरएफ के टीम लगी रही बच्ची की खोज में।

10 बर्षीय तीसरी कक्षा की है छात्रा

अररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट

अररिया में पांच बच्चियों के नहर में नहाने के दौरान डूब गई। घटना नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बड़हारा पंचायत स्थित जेबीसी नहर में शुक्रवार की दोपहर जिउतिया पर्व मना रहे महिलाओं के साथ नहाने गई पांच बच्ची एक साथ नहर में डूब गई थी । छात्रा के डूबते ही आसपास में कोहराम मच गया। लोगों ने घंटों बड़ी मशक्कत से चार बच्चियों को सुरक्षित पानी से बाहर निकाला लेकिन एक 10 वर्षीय बच्ची लापता हो गई थी।

घटना के बाद स्वजनों एवं ग्रामीणों में कोहराम मच गया। लापता 10 वर्षीय बच्ची की पहचान निशा कुमारी पिता संतोष यादव फतेहपुर वार्ड- 12 निवासी के रूप में हुई है । जानकारी अनुसार निशा कुमारी के डूबे हुए लगभग 24 घंटे बीत चुके है बावजूद वो नही मिली है । लगभग 10 घंटे से एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों के साथ खोज में लगी रही लगे रहे परंतु बच्ची को खोज पाने में असफल है ।

बच्ची के नहीं मिलने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। लापता बच्ची का पिता भी घर से बाहर पंजाब में रहकर मजदूरी करता है। घर में उसके एक बूढ़े दादा हैं। बतादे की शाम होने के कारण फिलहाल रेस्क्यू आपरेशन बंद कर दिया गया। घटना को लेकर नरपतगंज अंचल पदाधिकारी उत्तम राहुल घटनास्थल का पूरे दिन जायजा लेते रहे। वहीं मौके पर हल्का कर्मचारी मिथिलेश कुमार एवं जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।


इस बाबत एसडीआरएफ के एसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी अररिया के निर्देश पर शनिवार की सुबह आठ बजे से बच्ची की खोज में टीम लगी हुई थी, परंतु खोजने में असफल रहे। आगे जो आदेश होगा, वैसा किया जाएगा ।

[the_ad id="71031"]

अररिया :नरपतगंज जेसीबी नहर में पांच बच्चियां डूबीं,चार को ग्रामीणों ने निकाला,24 घंटे बाद भी नहीं मिली एक लापता बच्ची

error: Content is protected !!