एसएसबी ने किया मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज।प्रतिनिधि

सशस्त्र सीमा बल 12वीं बटालियन एसएसबी ए कंपनी माफीटोला एवं ग्राम पंचायत भोरहा के तत्वाधान में भोरहा पंचायत के उ.म. विद्यालय हरिहरपुर में मेरी माटी,मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ सीमा चौकी माफीटोला के कम्पनी कमांडर विद्या प्रकाश,मुखिया अबु बकर तथा एसएसबी 12 वीं बटालियन के जवानों एवं विद्यालय के शिक्षक व स्कूली बच्चों के द्वारा विद्यालय परिसर में पंच शपथ, सेल्फी, वसुधा वंदन एवं राष्ट्रगान का कार्यक्रम किया गया।

इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता रैली भी निकाली गई।जिसमें भारी संख्या में स्कूली बच्चे,शिक्षक व एसएसबी के जवान शामिल थे।मौके पर कंपनी कमांडेंट विद्या प्रकाश,रमेश चंद्रा नागरकोटी, बाबू मोनी, धर्मवीर, साबिर अहमद, अंकित सिंह, विपिन कुमार, सुमित सिंन्हा,रवि कुमार, राजीव कुमार आदि एसएसबी के जवान, स्थानीय ग्रामीण, स्कूली बच्चे एवं शिक्षक शामिल थे।

[the_ad id="71031"]

एसएसबी ने किया मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन

error: Content is protected !!