गणेश पूजनोत्सव हुआ संपन्न,प्रतिमा का किया गया विसर्जन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया

विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रविवार को पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन हो गया। श्रद्धालुओं ने रविवार देर शाम गाजे-बाजे के साथ गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया।बताते चलें कि पोठिया बाजार निवासी गोपाल केशरी के घर के निकट विगत पांच दिनों से गणेश महोत्सव चल रहा था। पांच दिनों तक श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से पूरा पूजा स्थल गुंजायमान रहा।

इस पांच दिनों तक पंडित चंदन मिश्रा के द्वारा पूरे विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई।पांच दिवसीय गणपति महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उल्लास देखा गया।इस गणेश महोत्सव का शनिवार शाम विधि विधान के साथ हवन यज्ञ किया गया।

परंतु शनिवार के दिन मूर्ति विसर्जन का परम्परा नही होने के कारण रविवार देर शाम हर्षोल्लास के साथ श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे लेकर पूजा स्थल से गणपति बप्पा की प्रतिमा को वाहन में लेकर अबीर-गुलाल खेलते हुए।पोठिया दुर्गा,मंदिर,काली मंदिर,पोस्ट ऑफिस रोड, रेलवे स्टेशन रोड,तक डीजे की धून पर थिरकते हुए रोटिपट्टी स्थित चना नदी में गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारे के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया।
इस पूजा को सफल रूप देने में संतोष केशरी,लक्ष्मन केशरी,अभिमन्यु केशरी,भरत रजक,प्रेम,संजीत साह,पंकज कामती,अमर मलिक,लिटिल सिंह,सहित दर्जनों युवाओं की अहम भूमिका रही।

[the_ad id="71031"]

गणेश पूजनोत्सव हुआ संपन्न,प्रतिमा का किया गया विसर्जन

error: Content is protected !!