अररिया :डीएम की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा, दिए गए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास


जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित परमान सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री संजय कुमार, अपर समाहर्ता श्री राजमोहन झा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री वसीम अख्तर सहित सभी जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास, अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

सर्वप्रथम जिला समन्वय समिति (विकास कार्यों) की बैठक में पीपीटी के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा, जल जीवन हरियाली, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, श्रम संसाधन विभाग, बाल संरक्षण, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण, डीआरसीसी, नीति आयोग, 7 निश्चय, जीविका, पंचायती राज, पशुपालन, मत्स्य, आदि की गहन समीक्षा की गई। इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अंतर्गत आंतरिक संसाधन के तहत गत वर्ष के वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध वाणिज्य कर, परिवहन, खनन, जिला अवर निबंधक अररिया, अवर निबंधन फारबिसगंज, अवर निबंधन जोकीहाट, राष्ट्रीय बचत, सभी नगर परिषद, माप-तौल, विद्युत, मत्स्य, वन, कृषि, जल संसाधन अररिया, बथनाहा, नरपतगंज एवं सहकारिता विभाग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा राजस्व को लेकर निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में भू अर्जन से संबंधित भारत-नेपाल सामानान्तर सीमा सड़क परियोजना, अररिया से गलगलिया रेल लाईन परियोजना, एनएच-327ई पर आर०ओ०बी० निर्माण, एनएच-57ए के चौड़ीकरण परियोजना (नया बाईपास फारबिसगंज), एनएच-327ई में अररिया-गलगलिया राष्ट्रीय उच्च पथ का 4-लेन चौडीकरण कार्य परियोजना (सिसौना से भजनपुर तक), एनएच-57 के मिसिंग प्लॉट संबंधी परियोजना, 52वीं वाहिनी, एस०एस०बी०, अररिया के नियंत्रणाधीन 13 बीओपी एवं बटालियन मुख्यालय निर्माण परियोजना 56वीं वाहिनी, SSB, बथनाहा के नियंत्रणाधीन 17 BOP निर्माण परियोजना, महानन्दा बेसिन (फेज-2) अन्तर्गत रतवा नदी पर तटबंध निर्माण परियोजना, अररिया से सुपौल नई बड़ी रेल लाईन निर्माण परियोजना, NH-327E पर रानीगंज बाईपास/सुकेला मोड/भरगामा वक्र सुधार परियोजना, महानन्दा बेसिन (फेज-4) अन्तर्गत परमान नदी पर तटबंध निर्माण परियोजना आदि की गहन समीक्षा की गई।

बैठक में सिविल सर्जन अररिया, भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया एवं फारबिसगंज, निदेशक डीआरडीए अररिया सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

[the_ad id="71031"]

अररिया :डीएम की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा, दिए गए जरूरी निर्देश

error: Content is protected !!