करोड़ों के साइबर ठगी मामले में दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची किशनगंज,चार युवकों से किया पूछताछ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

दिल्ली व एनसीआर में घटित करोड़ों रुपये के साइबर ठगी मामले की आंच किशनगंज तक पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की तीन सदस्यीय टीम इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के साथ किशनगंज पहुंची। टाउन थाना पुलिस के सहयोग से टीम ने किशनगंज के चार युवाओं से पूछताछ की। हालांकि चारों युवाओं को दिल्ली तलब कर टीम वापस लौट गई। जानकारी के अनुसार दिल्ली व एनसीआर में साइबर अपराधियों के द्वारा लोगों के बैंक खाते से रुपया उड़ाकर किशनगंज के चार युवाओं के बैंक खाते में करोड़ों रुपए जमा किया जाता था।

लगातार घटित हो रही ठगी की घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच की। जांच के दौरान किशनगंज के चार युवकों के बैंक खाता नंबर सामने आया। जिसमें साइबर ठगी के लाखों रुपये का लेनदेन होता है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने न्यू दिल्ली में कांड संख्या 21/23 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

अनुसंधान के क्रम में किशनगंज पहुंची टीम ने टाउन थाना पुलिस की मदद से नेपालगढ़ कॉलोनी निवासी विशाल चौहान पिता हीरा चौहान व राजा पाल पिता बुधन पाल के साथ साथ पीलखाना रोड निवासी मो अब्दुल लतीफ पिता मो सफी और खगड़ा निवासी मो राजा पिता मकबुल अंसारी के घर पहुंच कर उनसे लंबी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान चारों युवक ने बताया कि विशाल यादव नामक युवक चारों को दिल्ली में नौकरी दिलाने के लिए ले गया था।

जहां चारों का बैंक एकाउंट खुलवाया गया लेकिन बैंक खाता खुलवाने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो चारों को 20 – 20 हजार रुपये देकर वापस किशनगंज भेज दिया गया। लेकिन चारों का बैंक एकाउंट व वेलकम कीट विशाल यादव ने अपने पास रख लिया। बताते चलें कि विशाल यादव इलाके का कुख्यात साइबर अपराधी हैं और इस वक्त किशनगंज जेल में बंद हैं।

विशाल यादव और उनके गिरोह के तीन सदस्यों के खिलाफ किशनगंज के कुछ युवकों ने सदर थाना में नौकरी दिलवाने के नाम पर जबरन बैंक एकाउंट खुलवाने और बैंक कीट को अपने पास रख लेने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने विशाल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दिल्ली पुलिस अब मास्टरमाइंड विशाल यादव को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

[the_ad id="71031"]

करोड़ों के साइबर ठगी मामले में दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची किशनगंज,चार युवकों से किया पूछताछ

error: Content is protected !!