चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा उनका ध्यान तो प्रधानमंत्री बनने और घमंडिया गठबंधन के संयोजक बनने पर है

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /प्रतिनिधि 

लोजपा( रामविलास पासवान )पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है।उन्होंने कहा की मीडिया में बिहार के मुख्यमंत्री जो की गृहमंत्री भी है कहते है कि बिहार में कहां कोई आपराधिक घटना घट रही है , कौन कह रहा है कि बिहार में अपराध है।

उन्होने कहा की आज भी 2 हत्याएं हुई है बिहार में और तो और आपके ही विभाग के अधिकारी (पटना के SSP) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताते है कि पटना में बीते 30 दिनों में 30 हत्याएं हुई है । श्री पासवान ने कहा की आंकड़े बताते है कि बिहार में पिछले 9 महीनों में 2000 से अधिक हत्याएं हुई है और 4800 से अधिक आपराधिक मामले सामने आए है,बताइए मुख्यमंत्री जी ये अपराध नहीं तो और क्या है , लेकिन नीतीश कुमार जी आपको ये तब न मालूम हो जब आपका ध्यान बिहार पर केंद्रित हो। आपका ध्यान तो प्रधानमंत्री बनने और घमंडिया गठबंधन के संयोजक बनने पर है।

Note: file photo

[the_ad id="71031"]

चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा उनका ध्यान तो प्रधानमंत्री बनने और घमंडिया गठबंधन के संयोजक बनने पर है

error: Content is protected !!