मुहर्रम का पर्व संपन्न, अखाड़े में युवाओं में दिखाए करतब

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


पौआखाली (किशनगंज) रणविजय


पौआखाली नगर बाजार सहित इलाके में जियापोखर सुखानी थानाक्षेत्रों में मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया है। जगह जगह कर्बला के मैदानों में अखाड़ा जुसूल का आयोजन किया गया। खासकर पौआखाली नगर बाजार के इमामबाड़ा चौक में आकर्षक ताजिया का निर्माण कराकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुरे नगर में ताजिया जुलूस का आयोजन किया और जिसमें सैकड़ों की तादाद में बच्चों और युवाओं ने हाथों में लाठियां लेकर जमकर लाठी खेल का प्रदर्शन किया।

इस दौरान कर्बला में शहीद ईमाम हुसैन को याद कर धार्मिक नारे लगाए। नगर में धार्मिक झंडे के साथ ताजिया जुलूस में लोग शामिल थें जिसमें कई युवाओं ने हैरतअंगेज करतब पेश कर लोगों का खूब मनोरंजन किया। युवाओं ने मुंह से आग निकालकर और अपने सिर और पीठ पर ट्यूबलाईट को फोड़कर कई तरह के करतब दिखाए।

ताजिया जुलूस के निगरानी में थानाध्यक्ष रंजन यादव अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार की अगुवाई में कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थें। इसके अलावे नौजवान मुहर्रम कमेटी के सदस्यगण और निगरानी कमेटी के सदस्यगण मो सोनू, मो सद्दाम, मो शहंशाह, मो मुजम्मिल, मो फकरुद्दीन, मो अख्तर, फिरोज आलम मल्लू, चाँद सिद्दीकी, मो राजू आदि अन्य मुस्तैदी के साथ निगरानी बनाए हुए थें।

मुहर्रम का पर्व संपन्न, अखाड़े में युवाओं में दिखाए करतब

error: Content is protected !!