मणिपुर की घटना सभ्य समाज को शर्मशार करने वाले , गुनहगार नही जाएंगे बख्से -पीएम मोदी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:संसद के मानसून सत्र के शुभारंभ से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए मणिपुर में हुई घटना को लेकर दुख व्यक्त करते हुए कहा की आज जब मैं आपके बीच आया हूं, लोकतंत्र के इस मंदिर के पास खड़ा हूं तब मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है।मणिपुर की जो घटना सामने आई है, वो किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है।पीएम मोदी ने कहा की पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं, कौन हैं… वो अपनी जगह हैं।लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है, 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि में  सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे अपने राज्य में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करें।खासकर हमारी माताओं-बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाएं। उन्होंने कहा की मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी गुनाहगार को बख्शा नहीं जाएगा।कानून अपनी पूरी शक्ति से एक के बाद एक कदम उठाएगा।

उन्होंने कहा की मणिपुर की इन बेटियों के साथ जो हुआ है, इसको कभी माफ नहीं किया जा सकता।

पीएम मोदी ने आगे कहा की ऐसे अनेक महत्वपूर्ण बिल इस बार संसद में आ रहे हैं।ये जनहित के हैं, युवा हित के हैं, ये भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए हैं।

उन्होंने कहा की मुझे विश्वास है कि सदन में गंभीरता पूर्वक चर्चा करके हम बहुत तेजी से राष्ट्रहित के महत्वपूर्ण कदमों को आगे बढ़ाएंगे।वही उन्होंने कहा की हमारे यहां सदियों से एक परंपरा रही है कि जब विवाद हो तो उसे संवाद से सुलझाया जाए।उसको अब कानूनी आधार देते हुए Mediation बिल लाने की दिशा में इस सत्र का बहुत बड़ा उपयोग है।

पीएम मोदी ने जनविश्वास बिल सामान्य मानवी के प्रति भरोसा करना,  अनेक कानूनों को Decriminalized करने की मुहिम को आगे बढ़ाने वाला बिल है।उसी प्रकार से National Research Foundation (NRF) बिल नई शिक्षा नीति के संदर्भ में एक बहुत अहम कदम है।इसका उपयोग अनुसंधान, Innovation एवं Research को बल देगा।पीएम मोदी ने आगे कहा की इस सत्र में जो बिल लाए जा रहे हैं वो सीधे-सीधे जनता से जुड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा की हमारी युवा पीढ़ी जो एक प्रकार से डिजिटल वर्ल्ड के साथ नेतृत्व कर रही है, उस समय डाटा प्रोटेक्शन बिल देश के हर नागरिक को एक नया विश्वास देने वाला और विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला है।

[the_ad id="71031"]

मणिपुर की घटना सभ्य समाज को शर्मशार करने वाले , गुनहगार नही जाएंगे बख्से -पीएम मोदी 

error: Content is protected !!