रिपोर्ट :सागर चन्द्रा
श्री दीपक एम दामोर (टीएन-01), आईपीएस महानिरीक्षक ने बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर का कार्यभार संभाल लिया है। सोमवार को श्री दीपक मोतीभाई डामोर, आईपीएस ने उत्तर बंगाल सीमांत मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल, कदमतला (सिलीगुड़ी) के महानिरीक्षक का पदभार संभाला।
श्री सी डी अग्रवाल, डीआइजी (पीएसओ) / उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के कार्यवाहक महानिरीक्षक ने एक संक्षिप्त समारोह के दौरान श्री दीपक एम दामोर, आइपीएस को बैटन सौंपा। वह 2001 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।
इससे पूर्व वो सलेम, नमक्कल और तूतीकोरिन में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं।
साथ ही गुजरात और मुंबई में भी सीबीआई में काम कर चुके हैं।
श्री दामोर कोयंबटूर में पुलिस आयुक्त के रूप में भी कार्यरत थे
साथ ही राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी)नई दिल्ली में कार्यरत थे।
……………………………….