किशनगंज /प्रतिनिधि
खाड़ी पुल पश्चिमी एप्रोच के निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा बरती जा रही अनियमित्ता के खिलाफ जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सह मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग,जिला पदाधिकारी पुर्णिया एवं कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल बायसी को पत्र भेजकर व सौंपकर संवेदक द्वारा बरती जा रही अनियमित्ताओं की उच्च स्तरीय जांच करवाकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
श्री आलम ने बताया कि पिछले दस वर्षों से खाड़ी पुल का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है।अभी संवेदक द्वारा पुल के पश्चिमी एप्रोच का निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क की बिना सफाई किए हुए बिना इमलशन छिड़ककर पिरिमिक्सिंग क्या जा रहा है।जो अभी से हाथ से छूने से ही पिरिमिक्सिंग उखड़ रहा है।साथ ही पुल के निकट सड़क का दोनों छोर पहली बर्षा में ही टूट कर धंस गया है। साथ ही फलेंक में मिट्टी बिल्कुल ही कम डाला गया है।
जिस कारण सड़क कई जगह अभी से धंस गया है। ग्रामीणों द्वारा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम से शिकायत किए जाने पर रविवार को जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में भारी अनियमित्ता पाए जाने पर स्थल से ही फोन पर बात कर अनियमित्ता की उच्च स्तरीय जांच को कहा।इसी बीच एआईएमआईएम का एक कट्टर कार्यकर्ता फर्जी पत्रकार बनकर वहां माहौल खराब करने की कोशिश की।जिसे ग्रामीणों ने फर्जी पत्रकार की साज़िश को समझते हुए उसे वहां से खदेड़ दिया।
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने आरोप लगाया कि अमौर विधानसभा में निर्माण कार्यों में भारी अनियमित्ता बरती जा रही है। सरकार के टैक्स के पैसों से हो रहे निर्माण कार्य में अनियमित्ता किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान पूर्व प्रमुख शमशाद आलम,अमौर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शाहनवाज, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रेहान आलम, वार्ड पार्षद इफ्तेखार,राजद नेता मुजफ्फर आलम,समाजसेवी उजैर आलम, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शाहिद रेजा, जदयू जिला सचिव अनीसुर रहमान, नवाज़िश, पूर्व पंचायत समिति प्रत्याशी साबिर आलम,आजाद, जदयू जिला उपाध्यक्ष शाहबाज आलम,एजाज आलम सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।