
उत्तर दिनाजपुर जिले के 42 मतदान केंद्रों पर जारी है मतदान। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लगी है भीड़
रिपोर्ट : संवाददाता
पश्चिम बंगाल में बीते शनिवार को पंचायत चुनाव के दौरान जमकर हिंसा देखने को मिली, जिसमें करीब 17 लोगों की जान चली गई जबकि सैकडो लोग घायल हुए थे वही कई जगहों पर बूथ पर ही मारपीट दिखी तो कहीं मतदान स्थगित रहा ।जिसके बाद राज्य चुनाव आयोग मामले पर संज्ञान लेते हुए राज्य के 700 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान करवाए जाने का आदेश दिया गया। वही आज राज्य के अलग अलग जिलों में केंद्रीय सुरक्षाबलों की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान करवाया जा रहा है।
उसी क्रम में उत्तर दिनाजपुर जिले के 42 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। बता दे की जिले के चाकुलिया,ग्वालपोखर ,इस्लामपुर, करन दिघी ,रायगंज, इटाहार,हेमताबाद में केंद्रीय बलो की निगरानी में वोटिंग प्रक्रिया जारी है।
जहां बड़ी संख्या में मतदाता गांव की सरकार चुनने के लिए मतदान कर रहे है। मतदाताओं ने बताया की उनके क्षेत्र में कभी कोई गड़बड़ी नहीं होती थी लेकिन इस बार उपद्रव हुआ है ।ग्रामीण भी शांतिपूर्ण माहोल में मतदान करते देखे गए। ग्रामीण में मतदान को लेकर उत्साह है और सुबह से ही मतदाता कतार बद्ध होकर मतदान कर रहे है।