अररिया /अरुण कुमार
लव जिहाद मामले के आरोपी तनवीर अख्तर उर्फ लैक खान को गुरुवार को अररिया कोर्ट में पेश किया गया। बुधवार को रांची की डोरंडा थाना पुलिस ने अररिया के सिकटी थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया था।
कोर्ट में पेश करने के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर साथ लेकर झारखंड पुलिस रांची रवाना हुई। तनवीर पर मुंबई में मॉडलिंग करने वाली एक युवती का यौन शोषण, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने समेत कई आरोप है। तनवीर पर भागलपुर की रहने वाली मॉडल ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए रांची के डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है ।बीते दिनों मीडिया में मामला सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और तब जाकर तनवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है।मॉडल ने तनवीर पर धर्म छुपा कर यौन शौषण,ब्लैक मेलिंग,मारपीट, जान से मारने की धमकी सहित अन्य कई गंभीर आरोप लगाए है ।
Post Views: 159