इलाज करवाने अस्पताल पहुंची महिला को बदमाश ने बनाया निशाना,चेन चुरा कर हुआ फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

अज्ञात बदमाश ने सदर अस्पताल इलाज कराने के लिए पहुंची महिला के गले से चेन चोरी कर लिया। दरअसल बिनारधर चाकुलिया निवासी 60 वर्षीय महिला अपने घर में गिरकर घायल हो गई थी। घटना में उसके सिर पर चोट आई थी। चिकित्सक की सलाह पर वह गुरुवार को अपने बेटे के साथ सीटी स्कैन कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंची।

जहां एक युवक ने उसे अपने झांसे में ले लिया और उसे सीटी स्कैन सेंटर लेकर पहुंचा। जहां टेक्निशियन के द्वारा उसके गले का चेन खोल दिया गया।

लेकिन इस बीच आरोपी युवक चुपके से चेन चोरी कर फरार हो गया। घटना के काफी देर बाद जब महिला को ठगे जाने का अहसास हुआ तो वह शोर मचाने लगी। लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गया था।

[the_ad id="71031"]

इलाज करवाने अस्पताल पहुंची महिला को बदमाश ने बनाया निशाना,चेन चुरा कर हुआ फरार

error: Content is protected !!