जिले भर में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन । बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का सभी ने लिया संकल्प
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिले में शुक्रवार को भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती धूम धाम से मनाई जा रही है।जिले के विभिन्न राजनैतिक,सांस्कृतिक ,सामाजिक संगठनों के द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन अंबेडकर जयंती पर किया गया है।शहर के टाउन हॉल में अंबेडकर सेवा समिति के द्वारा मुख्य समारोह का आयोजन किया ।कार्यक्रम का उद्घटान एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। वही कार्यक्रम से पूर्व अधिकारियो,सामाजिक कार्यकर्ताओं ,जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने टाउन हॉल में लगे बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और पुरुषों को संविधान की प्रस्तावना पढ़वाई गई ।वही विचार गोष्ठी कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाबा साहेब की जीवनी एवं उनके द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन और स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात किए गए कार्यों से उपस्थित लोगो को अवगत करवाया और उनके पदचिन्हों पर चलने का सकल्प लिया गया ।दूसरी तरफ शहर में जुलुश भी निकाला गया जिसमे सैकडो की संख्या में लोग शामिल हुए ।
इस दौरान जुलूस में शामिल लोग बाबा साहब अमर रहे ,जय भीम का नारा लगा रहे थे ।वही बजरंगल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता टोली बना कर टाउन हॉल पहुंचे और सभी ने बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
जबकि टाउन हॉल में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने उपस्थित नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा की बाबा साहब का व्यक्तित्व बहुत बड़ा है लेकिन हमलोगों ने सिर्फ दो चीजों तक ही उन्हे सीमित कर अन्याय किया है । डॉ मेंगनु ने कहा की संविधान निर्माता और दलित पिछड़ों के लिए काम करने से बहुत बड़ा उनका व्यक्तित्व है ।
कार्यक्रम में नगर परिषद के चेयरमैन इंद्रदेव पासवान, पूर्व चेयरमैन त्रिलोक चंद जैन, पार्षद सह भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप,विहिप जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी,संजय पासवान,राजद जिला अध्यक्ष सरवर आलम, आसिफ इकबाल,उस्मान गनी, मिक्की साहा,धनजय जयसवाल ,देवेन यादव,
सुनील तिवारी,शिवनाथ मल्लिक, दीपचंद रविदास,संजीत पासवान, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।