बहादुरगंज (किशनगंज):- विजय कुमार साह
भारत रत्न से सम्मानित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती के अवसर पर बहादुरगंज जदयू परिवार द्वारा नगर क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड संख्या 07 के कालीबाड़ी गांव में प्रखण्ड अध्यक्ष हरिहार पासवान की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जहां दलित-महादलित, एससी-एसटी, अतिपिछड़ा समुदाय के लोगों को बाबा साहेब की जीवनी सुनाई गई और संकल्प दिलाया गया। एवं कार्यक्रम में शामिल लोगों को पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज अंजुम नगर अध्यक्ष बंटी सिंहा जिला महासचिव डा नजीरुल इसलाम ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु एससी-एसटी वर्गों को पंचायती राज व्यवस्था में एकल पद सहित सभी पदों पर आरक्षण दिया गया है।
एससी-एसटी परिवार को वास भूमि क्रय करने पर 60,000/- रु० सहायता राशि देने का प्रावधान है साथ ही सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 60 हजार से लेकर एक लाख रुपए वित्तीय सहयोग दिया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जदयू पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, ज़िला महासचिव डा नजीरुल इसलाम नगर अध्यक्ष सह नगर पार्षद बन्टी सिन्हा, प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान, जिला महासचिव द्वय मुज्जफर हुसैन अतिपिछड़ा प्रखंड अध्यक्ष मुमताज आलम, पप्पू दास, अजय कुमार, मनोज पासवान, लालू पासवान, सुभाष सहनी, परमेश्वर साह, अरूणा देवी, रिंकी देवी, रानी देवी फातमा बेगम दास, सावित्री देवी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।